खनिज विभाग ने की अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए टेक्टर ट्राली की जप्त

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Crime News / चिचोली – चिचोली क्षेत्र मे अवैध रेत परिवहन व उत्खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद भी रेत कारोबारी नदियों से रेत खनन एवं परिवहन करने में लगे हुए हैं l शुक्रवार को सुबह खनिज विभाग द्वारा कोंडर रोड पर ट्रैक्टर ट्राली से रेत परिवहन करते हुए जप्त किया है । ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस अभिरक्षा में चिचोली थाना में खड़ा कराया है चिचोली क्षेत्र में लंबे समय रेत का अवैध कारोबार खूब चल रहा है इस कारोबार में दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली खुलेआम रेत का परिवहन कर रहे हैं इससे पहले भी खनिज विभाग द्वारा आवरिया के पास से जप्त कर कार्रवाई की है खनिज विभाग के अधिकारी बी . के . नागवंशी ने बताया कि बुधवार को सुबह रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर कार्रवाई की गई है l

Read Also : Betul Latest News – आमला कोच फैक्ट्री बनाने के लिए के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री को सोपा ज्ञापन

Leave a Comment