Crime News: धोखाधड़ी के प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/मुलताई। मुलताई पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार विगत 2 फरवरी 2024 को आवेदक उमेश पिता किसना डांगे उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम आष्टा ने थाना मुलताई द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि अनावेदकगण विश्वास डोंगरे एवं मितेश पारे द्वारा डेमलर फाइनेंस कंपनी द्वारा जब्त किए गए ट्रक को लेकर 2,50,000 की धोखाधड़ी की गई। आवेदन के आधार पर थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 89/24, धारा 420, 34 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपियों की तलाश हेतु डेमलर फाइनेंस कंपनी भोपाल में कई बार दबिश दी गई एवं अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की गई। गोपनीय सूचना पर पता चला कि आरोपी भोपाल में छिपे हैं।

CRIME NEWS: मुलताई पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा किया गया जप्त

इस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मितेश पिता विनोद पारे उम्र 45 वर्ष, निवासी मगरद जिला हरदा, हाल मुकाम सर्वधर्म कॉलोनी, भोपाल को 7 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।वहीं, अन्य आरोपी विश्वास पिता विजय राव डोंगरे उम्र 46 वर्ष, निवासी वृंदावन नगर, अयोध्या बायपास, भोपाल को 11 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। दोनों आरोपी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल मुलताई में निरुद्ध हैं।कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक आलोक पटेल धुर्वे एवं आरक्षक शिवराम परते की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment