CRIME NEWS/मुलताई। पुलिस द्वारा मासोद में एक व्यक्ति के पास से 65 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है। पुलिस के अनुसार मोहित पिता दौलत ठाकुर 26 वर्ष निवासी मासोद कुप्पियों एवं नीले ड्रम में अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब एकत्रित किया था जिसके कब्जे से 65 लीटर कच्ची शराब जब्त कर धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मुलताई एवं मासोद पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में कच्ची शराब पकड़कर कार्यवाही की गई है। पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। पुलिस के अनुसार सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
CRIME NEWS: पुलिस ने मासोद में पकड़ी 65 लीटर कच्ची शराब
Published on:
