आठनेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12 गौवंश को अवैध रूप से महाराष्ट्र ले जाने से मुक्त कराया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                             03 आरोपी गिरफ्तार, गौवंश को पारसडोह गोशाला में कराया गया जमा

Crime News/आठनेर (मनीष राठौर):- आठनेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 गौवंश को अवैध रूप से महाराष्ट्र ले जाने से मुक्त कराया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में गोवंश की अवैध तस्करी एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। उक्त के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भैसदेही भूपेंद्र सिंह मोर्य के मार्गदर्शन में थाना आठनेर पुलिस द्वारा अवैध गौवंश तस्करी पर बड़ी कार्यवाही की गई।

मुखबिर से सूचना पर हुई कार्रवाई

दिनांक 03-04.09.2025 की रात्रि को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गौवंश को रस्सियों से बांधकर मारते-पीटते हुए पैदल महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना स्टाफ ने कार्यवाही करते हुए 03 व्यक्ति 12 नग गौवंश (बैल) को अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा।

Read Also:- Ganesh Chaturthi 2025: पानी लेकर बैठे थे गणपति, बारिश में ही हो रहा विसर्जन

आरोपियों के नाम

  1. मनोज पिता चंदरु वाडिवा, उम्र 25 वर्ष, निवासी पातरा थाना आठनेर
  2. सन्नू पिता ओझा उइके, उम्र 25 वर्ष, निवासी पातरा थाना आठनेर
  3. रामरतन पिता मोहन इवने, उम्र 24 वर्ष, निवासी पातरा थाना आठनेर

गौवंश को पारसडोह गोशाला में कराया गया जमा

मौके से 12 नग गौवंश (अनुमानित कीमत ₹1,80,000/-) जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई। मवेशियों को सुरक्षा एवं देखरेख हेतु पारसडोह गोशाला में जमा कराया गया तथा मेडिकल परीक्षण हेतु पशु चिकित्सालय आठनेर को पत्र प्रेषित किया गया।

आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 352/25 धारा – 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 9, 11 म.प्र. पशु कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम, 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक बैतूल
निश्चल एन. झारिया ने जिलेवासियों से अपील की है कि गौवंश की अवैध तस्करी एवं पशु क्रूरता जैसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित व कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment