Crime News- दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम गदराझिरी में एक कृषक की बाइक चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित नासिर खान ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर गारपठार रोड किनारे स्थित खेत में मवेशियों के लिए चारा काटने गया था और अपनी बाइक स्टार सिटी क्र. MP48ML9584 सड़क किनारे खड़ी की थी। जब वह चारा लेकर वापस लौटा, तो उसकी बाइक गायब थी।

चोरों की पहचान के संकेत

पास स्थित झोपड़ी में एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए थे, जिन्होंने कच्ची शराब के विषय में पूछताछ की और जाते समय एक युवक बाइक लेकर चला गया। पीड़ित नासिर खान ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

Betul Ki Taja Khabar- गजानन मंदीर संस्थान कौड़ीढाना कि बैठक संम्पन्न

बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं

सावलमेंढा क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं। रात्रि के अलावा अब दिनदहाड़े भी चोरों द्वारा ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment