Crime News: चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर नगदी रकम की बरामद

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/मुलताई। पुलिस ने चोरी के एक गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर 4900 रुपए की नकद रकम बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया की पुलिस टीम ने यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की। घटना के अनुसार 10 सितंबर 2025 को फरियादी दिलीप पिता लल्लू साहू, निवासी ग्राम हेटीखापा ने थाना मुलताई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09 सितंबर की शाम लगभग 8 बजे उसके घर के अंदर से 4900 रुपए नगद चोरी हो गए। घटना स्थल पर जांच करने पर पता चला कि घर की लोहे की आलमारी का दरवाजा खुला मिला और उसमें रखा नगद गायब था। मामले की विवेचना करते हुए पुलिस ने गहन पूछताछ कर आरोपी उदल पिता शिवलाल पवार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम हेटीखापा को घटना में संलिप्त पाया। आरोपी से 4900 रुपए नकद बरामद की गई और विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।

BETUL NEWS TODAY- खराब हुई फसलों के सर्वे में विलंब होने से किसानों में रोष

Leave a Comment