Crime News: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 8 लाख की अवैध शराब जब्त

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/चिचोली :-नवागत पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में बुधवार को अवैध शराब परिवहन कार्रवाई की बुधवार को चिचोली पुलिस सूचना प्राप्त हुई कि दूधिया रोड सेमलढाना ग्राम रतनपुर के पास एक स्कारपीओ कार में अवैध शराब लिये दो लोग जा रहे है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया बाद सूचना तस्दीकी हेतु थाना चिचोली से सउनि धनसिंग सल्लाम को हमराह फोर्स के रवाना किया गया मौके पर एक सफेद रंग की स्कारपीओ कार क्र एमपी 09 बीडी 1640 में 12 पेटी ऑफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब की रखी होना पाया गया स्कारपीओ में सवार दोनो आरोपियो को पुलिस की भनक लगते ही दोनो आरोपी स्कारपीओ गाड़ी कच्चे रास्ते में छोड़कर भाग गये पुलिस के द्वारा दोनो आरोपियो की तलाश की गई एवं मौके से स्कारपीओ कार में 12 पेटीयो में रखे 576 क्वाटर रखे अंगेजी शराब के जो 103 लीटर शराब एवं एक स्कारपीओ कार जप्त की गई। शराब एवं कार की कीमत करीब 7,97920 रूपये (सात लाख, संतानवे हजार, नौ सौ बीस रूपये) समक्ष साक्षियो के जप्त की गई। आरोपी दिलीप यादव निवासी चिचोली ढाना भैसदेही एवं पंकज नरवरे निवासी मासदो थाना भैसदेही के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो की तलाश जारी है।

Read Also:- Betul Samachar News: स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का हुआ प्रारंभ

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक हरिओम पटेल थाना प्रभारी, सउनि धनसिंग सल्लाम, प्रआर 239 मेजर मर्सकोले

Leave a Comment