Crime News: पत्नी की हत्या के मामले में चार माह से फरार आरोपी को मुलताई ने पकड़ा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/मुलताई। हत्या के मामले में विगत चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आखिर पकड़ लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 8 मई 2025 को तिलक वार्ड मुलताई निवासी अस्सू शेख ने थाना मुलताई में सूचना दी थी कि कल्पना पति निलेश 45 वर्ष निवासी आमला हाल मुलताई की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि मृतिका कि हत्या की गई है। जांच में सामने आया कि मृतिका के पति निलेश उइके ने चरित्र शंका के चलते पत्नी के साथ मारपीट कर लोहे की पाइप से हमला किया था। आंतरिक चोटों के कारण कल्पना की मौत हो गई। इस आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था। पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी निलेश पिता नीलू उइके 30 वर्ष निवासी गांधी वार्ड, मटन मार्केट कैप्स मुलताई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप भी जब्त कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उप-जेल मुलताई भेजा गया। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक प्रिसं अहिरवार एवं आरक्षक संजीत जाट की अहम भूमिका रही।

Betul Samachar: बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए होगी विशेष व्यवस्था

Leave a Comment