CRIME NEWS: दो पहिया वाहन से हो रही थी सागौन की तस्करी वन विभाग ने चरपट एवं बाइक की जब्त

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

CRIME NEWS/मुलताई। मोर्शी रेंज के गेहूं बारसा क्षेत्र में डोल स्थल पर वन विभाग द्वारा शनिवार रविवार के दरमियानी रात सात सागौन की चरपट मोटर साइकिल सहित पकड़ी गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी अतुल भोयर के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। परिक्षेत्र सहायक साहब लाल बगाहे ने बताया की रात में गश्त के दौरान गेहूंबारसा के समीप डोल नामक स्थान पर अंधेरे में एक व्यक्ति पल्सर वाहन पर सात चटपट लेकर गेहूबारसा की ओर ले जाते देखा तो वाहन का पीछा किया मगर वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक एवं चरपट छोड़कर भाग निकला । विभाग द्वारा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 48 जेड जे 5975 एवं 7 चरपटे जप्त की गई तथा अज्ञात पर वन अपराध के तहत मामला पंजीकृत किया गया। इधर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में मुख्य रूप से परिक्षेत्र सहायक लाल बघाहे, वनपाल फूलचंद धुर्वे ,वनरक्षक साबिद खान वनरक्षक हिमांशु अमरूते तथा मुजम्मिल शामिल रहे ।

 Valmiki Jayant: वाल्मीकि समाज द्वारा मां ताप्ती तट पर होगी भव्य महा आरती

Leave a Comment