फरसे से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/मुलताई। पुलिस ने फरसे से हमला करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को ग्राम छिंदी में स्थित बस स्टैंड पर रूपसिंह रघुवंशी की बीज भंडार दुकान पर आरोपी विजयसिंह उर्फ विजय पिता किशनलाल रघुवंशी 46 वर्ष ने फरसे से हमला कर दिया था। आरोपी ने दुकान पर पहुँचते ही रूपसिंह से गाली-गलौज की और अचानक फरसे से वार किया, जिससे उसके हाथ की हथेली पर गहरी चोट और पैर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। फरियादी रघुवीर सिंह 72 वर्ष की रिपोर्ट पर थाना मुलताई में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपी विजय सिंह एक आदतन अपराधी है और उसका नाम थाना की गुंडा सूची में भी दर्ज है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर ग्राम छिंदी लौटा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त फरसा बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Crime News- गौवंश तस्करी के प्रकरण में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment