Crime News: गौवंश तस्करी प्रकरण में दो वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/मुलताई। थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गौवंश तस्करी प्रकरण में विगत दो वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 मई 2023 को डायल-100 चालक ने सूचना दी थी कि प्रभात पट्टन टोल गेट के आगे वरुड रोड पर एक सिल्वर कलर की टवेरा (क्रमांक MH12CT9951) पलटी हुई है, जिसमें कई गौवंश ठूंसे हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन से 6 गायें और 2 बछड़े बरामद किए, जिनमें एक बछड़ा जीवित तथा बाकी मृत अवस्था में मिले। जांच में सामने आया कि गौवंश को महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाया जा रहा था। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 384/23 पंजीबद्ध किया था। जांच के दौरान पता चला कि वाहन का चालक और गौवंश तस्करी का मुख्य आरोपी राजा कुरैशी निवासी अमरावती है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था। हाल ही में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश दी और आरोपी राजा कुरैशी उर्फ गुलफराज कुरैशी पिता मोह. सफराज कुरैशी उम्र 37 वर्ष निवासी रतनगंज गौलीपुरा, थाना नागपुरी गेट, अमरावती (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को विधिवत न्यायालय में पेश किया गया है।

बिजली बंद होने पर 1912 कॉल सेंटर पर तुरंत शिकायत दर्ज कराये – उप महाप्रबंधक

Leave a Comment