Crime News: इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

CCTV कैमरे के फुटेज से पकड़ाए चोर

Crime News/मुलताई। नगर के भगत सिंह वार्ड पारेगांव रोड स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में चोरी के बाद मुलताई पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है जिसमें एक नाबालिग बताया जा रहा है। युवकों पास से 70 हजार रुपए मूल्य की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित पिता अनिल नामदेव निवासी पिपरिया, वर्तमान में पारेगांव रोड, भगतसिंह वार्ड मुलताई में निवासरत ने चोरी की शिकायत करते हुए बताया कि वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान संचालित करता है तथा 9 अक्टूबर को वह दुकान बंद कर दुनावा बाजार गया था।अगले दिन सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि ताला टूटा हुआ था तथा अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त था। रैक और दराजों के ताले टूटे हुए थे तथा दुकान में रखे लगभग 70,000 रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं नकदी चोरी हो चुकी थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर दो अज्ञात व्यक्ति रात में दुकान में प्रवेश कर चोरी करते हुए दिखाई दिए।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान करण पिता शेषराव हजारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हाटी एवं एक अपचारी बालक के रूप में की । पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 07 टच स्क्रीन मोबाइल फोन, 02 कीपैड मोबाइल, इंडिया टेक कंपनी का होम थिएटर, नोइज एवं बोट्स कंपनी के 03 ईयर बड्स, एम.जेड. कंपनी का मेगाफोन, 06 पीस डाटा केबल, 03 चार्जर 120 वाट, टेक कंपनी की स्मार्ट वॉच,1000 रुपए नगद,1 प्लस और स्ट्रीम्स के 04 नेकबैंड,कुल जप्त माल की अनुमानित कीमत ₹70,000 जब्त किया।

महिला जनप्रतिनिधि का अपमानके मामले में जनपद सदस्यों ने दिया ज्ञापन

पुलिस द्वारा आरोपित करण हजारे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे उपजेल भेजा गया वहीं बाल अपचारी को बाल सम्प्रेषण गृह बैतूल भेजा गया है। घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा दुकानदारों से सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई है।

Leave a Comment