पवित्र नगरी में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से पहुंच रही दूसरे जिलों से अवैध शराब

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                             बोरदेही रोड पर पुलिस ने कार से जब्त की 137, लीटर शराब, दो युवकों पर कार्यवाही

Crime News/मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद दूसरे जिलों से शराब की तस्करी कर नगर में बिक्री का कार्य किया जा रहा है। पुलिस द्वारा पूर्व में भी एक कार से शराब पकड़कर कार्यवाही की गई थी तथा इसी तारतम्य में रविवार रात बोरदेही रोड पर फिर एक कार में भरकर लाई जा रही अवैध शराब पर कार्यवाही की गई। पुलिस के अनुसार कार से कुल 137 लीटर अवैध शराब सहित कार एवं अन्य सामग्री मिलाकर कुल 6 लाख 60 हजार का सामान जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में मनीष पिता विमल शाह 42 वर्ष निवासी बंगाली कालोनी मुलताई तथा रोहित पिता इंद्राज घोगले 24 वर्ष निवासी भगतसिंह वार्ड मुलताई पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस के अनुसार उक्त मामले में कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 4605 तथा कीमत लगभग 5 लाख रूपए तथा एक मोबाईल कीमत लगभग 4 हजार रूपए जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार 26 अक्टूबर रविवार पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की बोरदेही की ओर से एक सफेद रंग की कार अवैध शराब लेकर मुलताई की तरफ आ रही है।

Betul Samachar News- प्रतीक्षालय ढूंढती जनता अस्पताल के आगे भी फैला है अतिक्रमण

पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जब कार को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक कार टेमझीरा व मार्ग की ओर ले गया जिसका पीछा कर कार पकड़ी गई। पुलिस के अनुसार कार चालक ने अपना नाम मनीष शाह बताया तथा कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने रोहित घोगले बताया। पुलिस के अनुसार कार से देसी एवं विदेशी शराब मिलाकर कुल 1 लाख 56 हजार रूपए की शराब जब्त की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक श्रीराम मांडवी, एमएल गुप्ता, प्रधान आरक्षक गजराज अजनेरिया, आरक्षक नरेन्द्र कुशवाह, प्रिंस अहिरवार की प्रमुख भूमिका रही। गौरतलब है कि पवित्र नगरी में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद बड़ी संख्या में लोग शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं साथ ही अन्य जिलों से शराब परिवहन कर नगर में लाई जा रही है।

Leave a Comment