मुलताई पहुंची एएसपी कमला जोशी ने कहा बाकि आरोपित शीघ्र पकड़े जाएंगे
Crime News/मुलताई। नगर के बसस्टेंड के पास पारेगांव रोड पर विगत 28 अक्टूबर को आदिवासी युवक आदित्य टेकाम की हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा शनिवार रात मुख्य नाबालिग आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद रविवार एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। एसडीओपी एसके सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित सहित चार गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्होने बताया कि बाकि आरोपितों की भी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। इधर मुलताई पहुंची एएसपी कमला जोशी ने बताया कि बाकि आरोपित भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस के अनुसार हत्या के प्रकरण में मुख्य नाबालिग आरोपी 17 वर्ष, राहुल उर्फ करण पिता मुन्नालाल पंवार 19 वर्ष मासोद रोड मुलताई, शुभम उर्फ टिक्कू पिता जगदीश मंसूरे 18 वर्ष 3 माह निवासी गांधी वार्ड मुलताई को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। रविवार शिवम मंसूरे को भी गिरफ्तार किया गया जिसने आरोपितों को फरार होने में सहयोग किया था। पुलिस के अनुसार 28 अक्टूबर को सतीश पिता शिवपाल उड़के 19 वर्ष निवासी कामथ ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका मटन मार्केट के पास निवासरत नाबालिग आरोपित से रंजिश चल रही थी। घटना के दिन दोपहर में विवाद के बाद रात लगभग 8 बजे वह अपने साथियों के साथ श्री होटल के सामने संदीप की चाय की दुकान पर बैठा था तभी शुभम उर्फ टिक्कू तथा नाबालिग आरोपित वहां पहुंचे तथा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे। थोड़ी देर बाद उसके अन्य साथी गौरव सोनी तथा नितिन सोनी भी वहां आ गए तथा सभी ने मिलकर उसके तथा उसके साथियों के साथ मारपीट की। इस दौरान मुख्य नाबालिग आरोपी ने अपने पास रखे धारदार लोहे के चाकू से आदित्य टेकाम के पेट में वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक बैतूल के अनुसार सीन आफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा घटना का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। आरोपितों पर 103 (1) 109, 296, 351 (3) भारतीय न्याय संहिता तथा धारा 3 (1) (द) 3 (2) (व) अनूसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
BETUL NEWS: छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला, पालकों ने पुलिस से की शिकायत

