Crime News/मुलताई। पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर बुधवार कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार तीन में से एक स्थाई वारंटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित दुर्गेश पिता शेषराव बुवाड़े 21 वर्ष परसठानी थाना मुलताई, कृष्णा पिता संजू खपरिये 24 वर्ष मोतीनगर दुनावा तथा शेख आरिफ पिता शेख कदीर खां 23 वर्ष निवासी मकसपुर जिला सिहोर वर्तमान में गोठान मोहल्ला प्रभात पट्टन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि तीनों ही वारंटियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी जिन्हे गिरफ्तार किया गया।
Read Also: समाज एवं प्रकृति से हमें जो मिलता है उसे वापस लौटाना हमारी जिम्मेदारी है

