Crime News: 38 हजार रुपए की अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                         कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने की धर पकड़

Crime News/मुलताई। पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार के नेतृत्व में की गई कॉम्बिंग गश्त के दौरान अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 38,000 रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि पवन मडिकर निवासी सालबर्डी, गंगामेल मांडू नदी के पास अपनी चाय-नाश्ते की होटल में बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और होटल में दो लोगों को सोते हुए पाया। पूछताछ में एक ने अपना नाम विजय पचारे उम्र 30 वर्ष, निवासी बोरपेंड बताया जो मछली पकड़ने का काम करता है। दूसरे व्यक्ति की पहचान पवन मडिकर उम्र 26 वर्ष, निवासी सालबर्डी के रूप में हुई जो उक्त होटल का संचालक है। तलाशी के दौरान होटल के पीछे पन्नी से ढके ढेर में से पुलिस को 06 पेटी अवैध शराब मिली। इनमें से 04 पेटियों में गोवा व्हिस्की के 180 एम.एल. के 50-50 क्वार्टर कुल 200 क्वार्टर, कीमत लगभग 30,000 रुपए तथा 02 पेटियों में देशी प्लेन शराब के 50-50 क्वार्टर कुल 100 क्वार्टर, कीमत लगभग 8,000 रुपए बरामद किए गए। कुल 300 क्वार्टर शराब जिसकी कीमत लगभग 38,000 रुपए है, जप्त की गई। पूछताछ में आरोपी पवन मडिकर ने बताया कि यह शराब वह आशू नागले निवासी सालबर्डी से प्राप्त करता था और अपने साथी गुड्डू राजुलकर निवासी पाला महाराष्ट्र के सहयोग से होटल में छिपाकर अवैध रूप से बेचता था। पुलिस ने आरोपी पवन मडिकर पिता अजाबराव मडिकर उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम सालबर्डी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार एवं उनि रणधीसिंह राजपूत की प्रमुख भूमिका रही।

Betul News Today- बिना मंडी शुल्क चुकाए महाराष्ट्र की ओर जा रहा गेहूं से भरा ट्रक पकड़ाया

Leave a Comment