Crime News/मुलताई। नगर में जन जन की आस्था का केन्द्र बड़े हनुमान मंदिर की प्रतिमा का तिलक सुबह चोरी हो गया है। मंदिर I के पुजारी दुर्गादास वैष्णव द्वारा चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुजारी वैष्णव ने बताया कि मंगलवार सुबह वे हनुमान प्रतिमा को सिंदूर चढ़ाने के बाद हाथ धोने गए थे इसी दौरान प्रतिमा पर लगा सोने का तिलक चोरी हो गया। उन्होने बताया कि सोने का तिलक लगभग आधा तोले का था जिसकी अनुमानित कीमत 60 हजार रूपए है। उन्होंने बताया कि मंदिर में कुछ लोग पूजन कर रहे थे लेकिन सीसीटीवी कैमरा नही लगा होने से स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि हनुमान प्रतिमा पर लगभग दो तोले सोने के दो आंखे, तथा दो तिलक लगे हुए थे जिसमें सबसे उपर लगा तिलक चोरी हुआ है।
Betul Ki Taja Khabar- शारदा नगर में कबर बिज्जू को पिंजरे में किया बंद

