एआईएमआईएम पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
Crime News/मुलताई। रायसेन जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस गंभीर मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की मांग करते हुए मंगलवार को ऑल मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। पार्टी की ओर से एसडीएम राजीव कहार को राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड देने तथा तत्काल फांसी की सज़ा दिलाए जाने की मांग की गई है।
Betul Ki Khabar: माँ ताप्ती उद्गम स्थल पर अवैध अतिक्रमण रोकने ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन सौंपने वालों में आमिर अहमद , मोहम्मद शाहिद, अब्दुल कादिर, आलम पठान, साहिल खान, वसीम अली, मोहसिन भाई, रमजान भाई, समीर भाई, राजा भाई, जानू बाबा, जुनैद, सलीम खान, वाजिद, इरशाद, आशू पठान, इम्मु भाई सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल थे। बताया कि प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों के बढ़ते मामलों से आमजन चिंतित हैं और सुरक्षा की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि दोषियों को कठोर दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर रोक लग सके।

