Crime News: मालेगांव में खेत से अवैध गांजा बरामद, मुलताई पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

Crime News/मुलताई। मुलताई पुलिस द्वारा ग्राम मालेगांव में कार्रवाई करते हुए खेत में उगाए और सुखाए जा रहे अवैध गांजे के पौधों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 30 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मालेगांव में एक खेत में अवैध गांजे की फसल काटकर सुखाई जा रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस जब मुखबिर द्वारा बताए खेत पर पहुँची, तो एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम दुर्गेश पिता महादेव सराठकर उम्र 32 वर्ष, निवासी मालेगांव बताया। खेत में से तलाशी के दौरान 30 पौधे 10.310 किलो वजन के जप्त किए खेत की तलाशी लेने पर अरहर की फसल के किनारे सफेद प्लास्टिक की त्रिपाल पर सुखाए हुए गांजे के पौधे रखे मिले, जिनसे तीव्र गंध आ रही थी। मौके से छोटे-बड़े कुल 30 पौधे वजन 10 किलो 310 ग्राम, कीमत लगभग 15,000 रुपए बरामद किए गए। आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ सहित थाने लाया गया और अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को बाद में न्यायालय में पेश कर दिया गया।

BETUL NEWS- भड़काऊ देशद्रोही बयान के खिलाफ हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment