हत्या के मामले में जमानत पर छूटे महाराष्ट्र के आरोपी ने किया 6 वर्षीय बालिका का अपहरण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                               पुलिस टीम बनकर कर रही जगह जगह तलाश, आईजी एवं एसपी पहुंचे मौके पर

Crime News/मुलताई। महाराष्ट्र की सीमा से सटे बैतूल जिले के गांव की छह वर्षीय बालिका का रविवार शाम महाराष्ट्र के खड़का गांव के निवासी अनिल पिता जंगलू कुशराम ने अपहरण कर लिया। आरोपित महाराष्ट्र के अमरावती की जेल से कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटा है। छह वर्षीय बालिका का अपहरण होने की सूचना मिलते ही मासोद पुलिस चौकी में अपराध दर्ज कर पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपित एवं बालिका की खोजबीन में जुटी हुई हैं। नर्मदापुरम रेंज के आईजी मिथलेश कुमार शुक्ला भी सोमवार को बैतूल पहुंचे और अपह्त बालिका के गांव पहुंचकर स्वजन से मुलाकात कर पुलिस अधिकारियों को तत्परता से खोजबीन करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस की टीमें रात से ही तलाश कर रही हैं। महाराष्ट्र की पुलिस भी आरोपित के पुराने अपराधिक रिकार्ड के आधार पर सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। आरोपित और बालिका को जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा। महाराष्ट्र की स्थानीय अपराध शाखा के साथ ही चार थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम बेनोडा, मोर्शी, वरूड़ समेत अन्य संभावित स्थानों पर उसकी तलाश कर रही है। बैतूल जिले की भी 10 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपित और बालिका को खोज रही हैं।

BETUL NEWS: पार्षद ने CMO से मांगी मेले में लगे झूलों के शुल्क की जानकारी

बच्ची को ग्रामीणों ने आरोपी की बाइक पर देखा

पूरे मामले में बच्ची के पिता ने बताया कि वे रविवार पत्नी के साथ खेत चले गए थे तथा उनको पुत्री घर पर थी। शाम को जब वे लौटे तो बच्ची कहीं नजर नहीं आई। जब उन्होंने खोजना शुरू किया तो ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी जिसके बाद उसे आरोपी अनिल के साथ बाइक पर बैठे देखा था जिसके बाद बच्ची के पिता ने पुलिस से शिकायत की गईं।

इनका कहना है…

थाना क्षेत्र से 6 वर्षीय बालिका का अपहरण हुआ है जिसमें प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। इसमें महाराष्ट्र की पुलिस से भी सहयोग मांगा गया है।

नरेंद्र सिंह परिहार थाना प्रभारी मुलताई

Leave a Comment