पुलिस ने बलात्कार के प्रमुख आरोपी सहित एक अन्य को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                     एसडीओपी ने कहा सहआरोपी उपलब्ध कराता था आरोपी को लॉज में कमरे

Crime News/मुलताई। युवती के साथ बलात्कार कर अश्लील वीडियों वायरल करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी सोमिन शाह सहित घटना कारित करने के लिए लाज के कमरे उपलब्ध कराने के मामले में पियूश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है जहां से दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 8 दिसंबर को थाना मुलताई में पीड़िता द्वारा शादी का प्रलोभन देकर स्टेशन रोड स्थित अमित लाज एवं हाईवे पर स्थित एक अन्य होटल पर शारीरिक संबन्ध बनाकर वीडियो बनाने एवं बिना अनुमति के वीडियो वायरल करने के संबन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सोमिन पिता रईस शेख 28 वर्ष निवासी आजाद वार्ड मुलताई के विरूद्ध धारा 69 बीएनएस, एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी सोमिन शाह के साथ घटना कारित करने के लिए होटल का रूम उपलब्ध कराने वाले सह आरोपी पियूष पिता स्व. बसंतलाल शर्मा 24 वर्ष निवासी आराधना पैलेस स्टेशन राड मुलताई को भी विधिवत गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस संबन्ध में एसडीओपी एसके सिंह ने बताया कि पूरे मामले में विवेचना की जा रही है जिसमें षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। एसडीओपी सिंह के अनुसार स्टेशन रोड पर स्थित आराधना पैलेस निवासी पियुष शर्मा द्वारा सामने स्थित अमित लाज में मुख्य आरोपी को कमरे उपलब्ध कराए जाते थे जिसका पीड़िता की शिकायत में उल्लेख है साथ ही मुख्य आरोपी द्वारा भी पियूष शर्मा द्वारा कमरे उपलब्ध कराने का पृछताछ में बताया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पियूष शर्मा को सहआरोपी बनाया गया है।

BETUL NEWS: अश्लील वीडियों वायरल होने के मामले में दलित समाज तथा हिन्दू संगठनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Leave a Comment