भैसदेही पुलिस का कमाल: 6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, पूर्व पत्नी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/भैंसदेही/मनीष राठौर:- थाना भैसदेही पुलिस ने मात्र छह घंटों में एक सनसनीखेज अंधे कत्ल का शानदार खुलासा कर दिया। मृतक राजू उइके की हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसने का संकल्प दोहराया है।पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरतने और तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी श्री भुपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना भैसदेही पुलिस ने अज्ञात हत्यारों की तलाश तेज कर दी। मृतक राजू उइके के शरीर पर गंभीर चोटें पाई गईं, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या का संकेत दे रही थीं।

हत्या का खुलासा और आरोपी:
दिनांक 16 दिसंबर 2025 को ग्राम घुघरी में हत्या की सूचना मिली। फरियादी ललसू पिता नाहलू उइके (उम्र 55 वर्ष, निवासी घुघरी) ने बताया कि उनके बेटे राजू उइके (उम्र 30 वर्ष) की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 460/25 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक राजू उइके की पूर्व पत्नी पुनम उइके ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह हत्या करवाई। गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:आरोपीया पुनम उइके (पूर्व पत्नी)सोहेल पिता अव्दुल सलीम, निवासी बड़नेराशेख जशीम पिता शेख नजीर, निवासी बड़नेराशेख फेजान पिता शेख नदीम, निवासी बड़नेरामृतक का पोस्टमार्टम सीएचसी भैसदेही में कराया गया।

Read Also: पंचकुण्डीय महायज्ञ एवं संत गाड़गे बाबा पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रम

सभी आरोपी विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिए गए हैं।टीम की सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में थाना भैसदेही पुलिस की टीम ने सराहनीय कार्य किया। मुख्य भूमिका निभाने वालों में निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि. आशीष कुमरे, उनि. रामप्रकाश कीर, उनि. प्रीति पाटिल, एचसी 175 परसराम, एचसी 22 छोटेलाल, एचसी 148 पंजाबराम परते, एचसी 291 संतोष, आर 490 नारायण, आर 426 मनोज, आर 600 सोनू, आर 683 नरेंद्र, आर 262 तनवीर, मआर 319 जिया, मआर 645 चांदनी और सायबर सेल बैतूल के आर 392 दीपेंद्र सिंह शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई दी है

Leave a Comment