जंगल में बन रही थी अवैध रूप से शराब
Crime News/मुलताई । मध्यप्रदेश–महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी टीम राज्य उत्पादन शुल्क, महाराष्ट्र एवं मुलताई पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। यह अभियान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती लीला सिंह मुकाती के नेतृत्व में संपन्न हुआ। संयुक्त कार्रवाई में मोर्शी उपनिरीक्षक संतोष वायाल उड़न दस्ता, जिला अमरावती का आबकारी स्टाफ, मासोद चौकी प्रभारी आर.के. राजपूत, पुलिस बल, आबकारी स्टाफ एवं नगर सैनिक शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान ग्राम रोहाना एवं दाबका क्षेत्र में नदी–नालों के आसपास दबिश देकर अवैध शराब निर्माण से संबंधित 100 ड्रम, कुल 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 20,000 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया। नष्ट की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य करीब 20 लाख रुपये बताया गया है। इस दौरान अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)(क) एवं 34(1)(च) के तहत 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के विरुद्ध इस प्रकार की संयुक्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
Read Also: कांग्रेस की रैली को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने सामने, आरोप प्रत्यारोप

