आबकारी विभाग ने दबिश देकर जब्त की
169 लीटर शराब, आरोपित युवक पर कार्रवाई
Crime News/मुलताई। आबकारी विभाग द्वारा नगर में थाने के पीछे की गली में बने मकान से कुल 169 लीटर शराब कीमत 1 लाख 11 हजार 720 रुपए जब्त कर युवक पर कार्रवाई की गई है। पवित्र नगरी में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद नगर के मध्य थाने के पीछे रिहायशी क्षेत्र में इतना बड़ा शराब का जखीरा मिलने से पूरे नगर में हड़कंप व्याप्त है।
आबकारी विभाग के वृत्त प्रभारी राजेश वट्टी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह चढ़ार के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा आरोपी आशीष पिता प्रवीण कालबंडे उम्र 36 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड मुलताई के घर से 19 पेटी जो की ,02 पेटी देशी मदिरा प्लेन,10 पेटिया देशी मदिरा मसाला, 07 पेटी 8 पीएम विस्की अवैध मदिरा जब्त की गई। अवैध मदिरा की कुल मात्रा लगभग 169.2 बल्क लीटर जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।जप्त मदिरा की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपये 111720 है । उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लीलासिंह मुकाती, मुलताई वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक श्री राजेश वट्टी ,भैसदेही वृत्त प्रभारी श्री पंकज लोखण्डे, शाहपुर वृत्त प्रभारी पूजा मालवीय आठनेर वृत्त प्रभारी जूथिका वर्मा एवं समस्त आबकारी आरक्षक,नगर सैनिक एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
Read Also: कानूनी रूप से साक्षर होने पर ही हम अन्याय के विरुद्ध आवाज उठा सकते हैं: चौहान
प्रतिबंध के बावजूद बाहर से लेकर शराब की अवैध बिक्री
नगर में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग बाहर से शराब लाकर धड़ल्ले से अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं। पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मुलताई पहुंचे कलेक्टर श्रीनगर में शराब बिक्री की शिकायत की गई थी। बताया जा रहा है कि अब शराब बिक्री में पकड़े गए युवक पर पहले भी प्रकरण बन चुके हैं। इधर नगर में भी कई युवा के शराब की जगह-जगह बिक्री कर रहे हैं जिससे प्रतिबंध के बावजूद भी नगर में धड़ल्ले से शराब बिक्री हो रही है।

