Crime News- मामूली विवाद पर युवक का गला दबाकर शव कुंए में फेंका

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                            रगड़गांव में अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Crime News/मुलताई। रगड़गांव स्थित कुंए में मासोद के युवक का शव मिलने के बादं पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण में जांच करने पर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें शराब के नशे में मामूली विवाद पर हत्या करना बताया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रगड़गांव से चारसी रोड पर स्थित महंगू कुमरे के खेत के पास बने कच्चे कुंए में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। सूचना मिलते ही मासोद चौकी प्रभारी आरएस राजपूत पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे। मृतक की शिनाख्त राज पिता स्व.राजू ठाकुर 20 वर्ष निवासी मासोद के तौर पर हुई थी जिसमें मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया था। फरियादी चैन सिंह ठाकुर के अनुसार राज ठाकुर विगत 13 जनवरी को दोपहर ममेरे भाई डेविड राजपूत के साथ बाईक से ग्राम रगड़गांव मुर्गा बाजार गया था। शाम 5 बजे राज ठाकुर यह कहकर डेविड से अलग हुआ था कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगा लेकिन वह वापस नहीं आया। रात लगभग 9.45 बजे राज का मोबाइल बंद आने पर उसके स्वजनों को चिंता हुई एवं और उन्होने डेविड से पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नही दे पाया जिससे स्वजनों ने मासोद चौकी में सूचना दी। सूचना पर पुलिस द्वारा रगड़गांव के आसपास तलाश की गई लेकिन राज का कोई सुराग नहीं मिला।

कच्चे कुंए में मिला शव

दूसरे दिन राज का शव रगड़गांव चारसी मार्ग पर महंगू कुमरे के कच्चे कुंए में नजर आने से सनसनी फैल गयी। पुलिस के अनुसार शव कुंए में औंधे मुंह पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम में मौत का कारण गला दबाने से स्वांस अवरूद्ध होना पाया गया। इसके उपरांत पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए तकनीकि एवं भौतिक साक्ष्यों के अनुसार यह साफ हुआ कि मृतक राज की गला दबाकर हत्या उपरांत शव को कुंए में फेंका गया है। इसके उपरांत पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ में यह सामने आया कि पूरे मामले में अमित पिता दम्मूलाल कुमरे 19 वर्ष संदेही है जिसके बाद पुलिस ने अमित को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

बाईक से कट मारने पर हुआ था विवाद

पुलिस द्वारा आरोपी अमित से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बाईक की कट मारने से अमित एवं मृतक राज में विवाद हुआ था जिसमें मृतक द्वारा गाली गलौज करके थप्पड़ मारने पर अमित को गुस्सा आ गया था। उसने अपने गमछे से मृतक का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद घबराकर उसने शव को अपनी झोपड़ी में छिपा दिया तथा सबूत मिटाने के उद्देश्य से मृतक का आधार कार्ड छिपाकर शव को समीप के कुंए में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी ने शराब की बोतल ‘चप्पल तथा मोबाईल इस प्रकार कुंए के पास रख दी जिससे दुर्घटना प्रतित हो। पूरे मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त गमछा एवं आधार कार्ड बरामद किया।

Read Also:- BETUL NEWS: विधिक साक्षरता शिविर में बच्चों को दी कानून की जानकारी

हत्या का पर्दाफाश करने में रही इनकी भूमिका

पुलिस के अनुसार संपूर्ण कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी एसके सिंह, थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार, निरीक्षक आबिद अंसारी प्रभारी सीन आफ क्राइम मोबाइल यूनिट बैतूल, मासोद चौकी प्रभारी आरएस राजपूत पट्टन चौकी प्रभारी दिनेश कुमरे, चौकी प्रभारी दुनावा सुनील सरयाम सहित प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Comment