Curry Leaves Water:- बदलते मौसम में अक्सर लोग कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण बीमार पड़ जाते हैं, तो आपको करी पत्ते का पानी पीना शुरू कर देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोषक तत्वों से भरपूर यह पेय आपके स्वास्थ्य को चौतरफा लाभ प्रदान कर सकता है।
बूस्ट करे इम्यूनिटी और मेटाबॉलिज्म (Curry Leaves Water)
करी पत्ते के पानी में पाए जाने वाले तमाम तत्व इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आप हर रोज करी पत्ते का पानी पिएंगे, तो आप अपनी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को काफी हद तक सुधार पाएंगे। यानी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए भी करी पत्ते के पानी को डेली डाइट प्लान में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा करी पत्ते का पानी गट हेल्थ को सुधारकर पेट से जुड़ी समस्याओं के खतरे को कम करने में भी कारगर साबित हो सकता है।
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद (Curry Leaves Water)
क्या आप अपनी हार्ट हेल्थ को मजबूत बनाकर दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम करना चाहते हैं? अगर हां, तो रोज करी पत्ते का पानी पीना शुरू कर दीजिए। ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए भी इस ड्रिंक को कंज्यूम किया जा सकता है। इसका मतलब ये है कि करी पत्ते के पानी में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Hair Care Tips: काले और घने बालों के लिए बेहद लाभकारी है ये तेल
कैसे बनाएं करी पत्ते का पानी? (Curry Leaves Water)
सबसे पहले करी पत्तों को अच्छी तरह से धो लीजिए। अब एक पैन में पानी निकाल लीजिए। इसके बाद पानी में करी पत्ते डालकर इसे अच्छी तरह से बॉइल होने दीजिए। जब ये ड्रिंक थोड़ी ठंडी हो जाए, तब आप इसे एक गिलास में छान सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सुबह-सुबह खाली पेट करी पत्ते का पानी पीना शुरू कर दीजिए और आपको महज कुछ ही हफ्तों के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।