Diwali/मुलताई। नगर में विद्यार्थियों ने शनिवार “सेफ दिवाली सुरक्षित और खुशहाल दीपावली” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। यह नाटक नगर के प्रमुख स्थलों बस स्टैंड, फव्वारा चौक, जयस्तंभ चौक और नाका पर प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रभात पट्टन में भी अपनी प्रस्तुति दी, जहाँ स्थानीय नागरिकों ने बच्चों के अभिनय की सराहना करते हुए “सेफ दिवाली” का संदेश अपनाने का संकल्प लिया। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को सावधानी, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के साथ दीपावली मनाने का संदेश दिया। उनके संवादों और अभिनय ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया और त्योहार को जिम्मेदारीपूर्वक मनाने की प्रेरणा दी। पोदार लर्न स्कूल की प्राचार्या तन्वी सवाशेरे ने बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की भावना विकसित करते हैं तथा उन्हें जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। नुक्कड़ नाटक के सफल आयोजन में शिक्षक देवेंद्र शर्मा, अर्जुन कौशिक, देवेंद्र नडेकर, नरेंद्र रघुवंशी, अभिषेक मुलक, माहेक अग्रवाल, डॉली कुशवाह, आशा देशमुख, मोनिका पवार, शीतल विश्वकर्मा तथा कृती दहारे का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के डायरेक्टर अरुण यादव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पोदार लर्न स्कूल सदैव समाज में सकारात्मक और जागरूकता से भरपूर संदेश देने वाली गतिविधियों को प्रोत्साहित करता रहेगा।
धनतेरस पर उमड़ी बाजार में भीड़, मुहुर्त में ग्राहकों ने खरीद ज्वेलरी एवं बर्तन