गोरी बहु को देना चाहते हो सपनो का आशियाना सरिया सीमेंट की कीमतों में हो रही जबरदस्त उथल पुथल, देखे नए ताजा रेट

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

गोरी बहु को देना चाहते हो सपनो का आशियाना सरिया सीमेंट की कीमतों में हो रही जबरदस्त उथल पुथल, देखे नए ताजा रेट,हर कोई अपने और अपने परिवार के लिए एक खूबसूरत घर बनाने का सपना देखता है। लोग सालों से इसके लिए मेहनत भी करते आ रहे हैं।

लेकिन भारत में पिछले कुछ समय में सीमेंट और लोहे की छड़ों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि एक गरीब व्यक्ति के लिए दो कमरों का घर बनाना भी मुश्किल हो गया है। अगर आप भी अपने सपनों का घर बनाने की सोच रहे हैं तो इन दिनों देशभर में सीमेंट और लोहे की छड़ों के दाम गिर रहे हैं। ऐसे में आप भी कंक्रीट का घर बना सकते हैं।

आइए जानते हैं लोहे की छड़ों और सीमेंट की कीमतों के बारे में। आपको बता दें कि आजकल हर कोई घर बनाने के लिए बढ़िया सीमेंट, ईंट, गारा और लोहे की छड़ों का इस्तेमाल करने लगा है। वैसे आज की जरूरतों को देखते हुए यह आम बात है। दीवारों की मजबूती के लिए लोहे की छड़ें जरूरी होती हैं। आप सोच रहे होंगे कि लोहे की छड़ों के दाम आसमान छू रहे होंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आइए विभिन्न राज्यों के अनुसार आयरन बार की माप जानें

नए नवीनतम आयरन बार की कीमतें

  • गुरुग्राम (हरियाणा) में आयरन बार की कीमत 43,900/-
  • दिल्ली (दिल्ली) में आयरन बार की कीमत 43,800/-
  • रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयरन बार की कीमत 40,700/-
  • रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में आयरन बार की कीमत 40,500/-
  • गोवा (गोवा) में आज आयरन बार की कीमत 46000/-
  • भावनगर (गुजरात) में आज आयरन बार की कीमत 46000/-
  • इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयरन बार की कीमत 45,800/-
  • जालना (महाराष्ट्र) में आयरन बार की कीमत 44,600/-
  • मुंबई (महाराष्ट्र) में आयरन बार की कीमत 45,600/-
  • राउरकेला (ओडिशा) में आज आयरन बार की कीमत 51,500/-
  • मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब) सुदृढ़ीकरण दर 46,000/-
  • जयपुर (राजस्थान) संवर्द्धन दर 43,400/-
  • चेन्नई (तमिलनाडु) सुदृढ़ीकरण दर 46,000/-
  • हैदराबाद सरिया दर (तेलंगाना) 43,000/-
  • गाजियाबाद सरिया दर (उत्तर प्रदेश) 42,800/-
  • कानपुर सरिया दर (उत्तर प्रदेश) 42,900/-
  • मुजफ्फरनगर सरिया दर आज (उत्तर प्रदेश) 42,800/-
  • दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) सुदृढ़ीकरण दर 40,200/-
  • कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में आज का सरिया दर 40,800/-

गोरी बहु को देना चाहते हो सपनो का आशियाना सरिया सीमेंट की कीमतों में हो रही जबरदस्त उथल पुथल, देखे नए ताजा रेट

इन दिनों सीमेंट की कीमतों में भी गिरावट आ रही है। वंडर सीमेंट का 50 किलो का बैग 100 रुपये किलो में उपलब्ध है। 390 और एसीसी सीमेंट 480 रुपये पर उपलब्ध है। ये कीमतें पहले की तुलना में काफी कम हैं। सीमेंट की कीमतें अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग हो सकती हैं।

वो मेरे प्यारे भैया Bullet की डुबोने वाली है नैय्या लॉन्च हुई धाकड़ फीचर्स वाली Yamaha RX 100 बाइक

  • अल्ट्राटेक सीमेंट की कीमत 53. 500 रुपये
  • बिरला सुपर सीमेंट की कीमत 400 रुपये
  • डालमिया सीमेंट की कीमत 450 रुपये
  • अंबुजा सीमेंट की कीमत 430 रुपये
  • वंडर सीमेंट की कीमत 390 रुपये
  • श्री सीमेंट की कीमत 440 रुपये
  • जेके लक्ष्मी सीमेंट की कीमत 445 रुपये
  • एसीसी सीमेंट की कीमत 480 रुपये

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment