परंपरागत खेती छोड़कर सब्जी की खेती कर रहे किसान, एक एकड़ में कमा रहे लाखो रुपये जानिए कैसे,आजकल के किसान पारंपरिक खेती की तुलना में कैश क्रॉप की खेती में ज्यादा फायदा देख रहे हैं. यही वजह है कि कुछ किसान ज्यादातर सब्जियों की खेती कर रहे हैं और उन्हें इसमें ज्यादा मुनाफा भी हो रहा है. ऐसे ही एक किसान हैं बिहार के उमेश मिश्रा, जो एक सब्जी लगाकर सिर्फ एक एकड़ में ही ₹800,000 कमा रहे हैं. तो आइए जानते हैं वो कौन सी सब्जी उगा रहे हैं और इसकी खेती में उन्हें कितना फायदा हो रहा है. साथ ही जानेंगे इसकी लागत के बारे में भी.
परवल की खेती कर रहे उमेश मिश्रा
दरअसल, उमेश मिश्रा परवल की खेती कर रहे हैं. पहले वो थोड़ी सी जमीन में परवल उगाते थे, लेकिन जब उन्हें इसमें ज्यादा मुनाफा दिखाई देने लगा तो उन्होंने एक एकड़ में परवल की खेती शुरू कर दी. उमेश मिश्रा पारंपरिक खेती की तुलना में कैश क्रॉप की खेती में ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले वो धान, मक्का और गेहूं जैसी फसलें उगाते थे. लेकिन उसमें उन्हें ज्यादा खर्चा और कम मुनाफा हो रहा था.
परंपरागत खेती छोड़कर सब्जी की खेती कर रहे किसान, एक एकड़ में कमा रहे लाखो रुपये जानिए कैसे
इसी के बाद उन्होंने सब्जियों की खेती करने का फैसला किया और अब उन्हें इससे अच्छी कमाई हो रही है. उन्होंने बताया कि परवल का पौधा बेल वाला होता है. जिसके लिए खेत में सहारे का इंतजाम करना पड़ता है. इसीलिए इसमें थोड़ी ज्यादा पूंजी लगानी पड़ती है. लेकिन इसकी कमाई भी ज्यादा होती है. तो आइए जानते हैं कि मिश्रा जी परवल की खेती में कितना निवेश कर रहे हैं और उन्हें इससे कितनी कमाई हो रही है और कितनी पैदावार मिल रही है.
परवल की खेती में लागत से कई गुना ज्यादा कमाई
परवल की खेती में लागत से कई गुना ज्यादा कमाई हो रही है. यही कारण है कि किसान पूरे समर्पण के साथ परवल की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके खेत में ही व्यापारी आकर परवल ले जाते हैं. परवल की इतनी डिमांड है कि व्यापारी ₹3000 से ₹3500 प्रति क्विंटल के भाव से परवल ले रहे हैं और बाजार में भी इसे अच्छी कीमत मिल रही है.
यह भी पढ़िए: Jio ला रहा है 30 मिनट में फुल चार्ज होने वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी
खर्च की बात करें तो उन्होंने बताया कि उन्हें लगभग एक लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, इससे सात-आठ महीने के अंदर ₹800,000 तक की कमाई हो जाती है. वहीं परवल की खेती से दो महीने बाद ही कमाई होने लग जाती है और एक सीजन में पूरे 8 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है. लेकिन इसके लिए किसानों को परवल की खेती अच्छी तरह से करनी होगी. खेत तैयार करने के साथ-साथ पौधे को चढ़ने के लिए टेंट भी लगाना होगा और मिट्टी के साथ-साथ जलवायु का भी ध्यान रखना होगा.