Earthquake in Betul / चिचोली :- चिचोली सहित ग्रामीण इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए चिचोली नगरीय क्षेत्र सहित बिघवा , चूड़िया,खैरी , आसपास के गांव में भूकंप के झटके दोपहर के समय महसूस किए गए लोगों ने भूकंप के कंपन होने के बाद एक दूसरे को फोन लगाकर जानकारी हासिल की तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि भूकंप के हल्के कंपन्न होना बताया जा रहा है तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा भी कंप्यूटर पर काम करते हुए अचानक माउस कंपन्न होना बताया है नगर के राहुल पटेल, धर्मेंद्र राठौर, चुडिया निवासी राजेश आर्य ने क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस होने की जानकारी दी ।
हालांकि चिचोली क्षेत्र में कई दशको बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए भूकंप के झटके से अब लोग दहशत में है
Read Also : Accident News -कार दुर्घटना में एक युवक की मौत