चौथे राउंड की मतगणना में भाजपा डीडी उइके 2,30,702 वोटों से आगे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों का गिनती शुरू हो गई है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के दुर्गादास उईके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच है। लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभाओं के लिए मतों की गिनती जेएच काॅलेज में हो रही है। इसी प्रकार हरदा में पॉलिटेक्निक काॅलेज और हरसूद में हुकुमचंद यादव काॅलेज में काउंटिंग की जा रही है। हरदा, बैतूल और खंडवा जिले के पोस्टल बैलेट की गिनती बैतूल में हुई। जेएच काॅलेज में विधानसभावार मतगणना के लिए दस कक्षों में व्यवस्था की गई है। इसमें एक विधानसभा को दो-दो कक्ष आवंटित किए गए है। सर्वाधिक 26 टेबल 365 मतदान केन्द्र घोड़ाडोंगरी के लिए है। यहां पर 15 राउंड में मतगणना पूरी होगी।

बैतूल लोकसभा क्षेत्र में भाजपा डीडी उईके चौथे राउंड की मतगणना में 2,30,702 वोट से आगे हो गए है। उन्होंने कांग्रेस के रामू टेकाम को पीछे छोड़ दिया है। तीसरे राउंड तक डीडी उईके को 227408 वोट मिले, जबकि रामू टेकाम 124316 मत ही ले सके है।

Leave a Comment