1 जनवरी से Electric Scooter खरीदना होगा महंगा; जानिए कीमत में कितनी होगी बढ़ोतरी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Electric Scooter Price Hike:- अगर आप नए साल में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपको निराश कर सकती है। 1 जनवरी, 2026 से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ने वाली हैं, जिसका मतलब है कि आपको ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने स्कूटर की कीमतें बढ़ाने जा रही है। एथर एनर्जी ने बताया कि वह 1 जनवरी से अपने सभी स्कूटर मॉडल की कीमतें ₹3,000 तक बढ़ाएगी। कंपनी ने इस कीमत बढ़ोतरी के पीछे का कारण भी बताया।

दिसंबर ऑफर के तहत एथर के स्कूटरों पर मिल रहे हैं 20,000 रुपये तक के बेनिफिट्स

एथर एनर्जी ने कहा कि स्कूटर की कीमतों में ये बढ़ोतरी वैश्विक स्तर पर कच्चे माल, विदेशी मुद्रा और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की वजह से की जा रही है। बताते चलें कि एथर एनर्जी के मौजूदा प्रोडक्ट सेगमेंट में 450 सीरीज के स्कूटर और रित्जा शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमतें 1,14,546 रुपये से लेकर 1,82,946 रुपये के बीच हैं। कंपनी ने कहा कि वे इस समय अपने ‘इलेक्ट्रिक दिसंबर’ ऑफर के तहत देश के कुछ चुनिंदा शहरों में एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर 20,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। 

Read Also: Nissan Gravite: जनवरी में लॉन्च होगी दमदार 7 Seater कार, जानिए इसमें क्या होगा खास

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में स्विच करने वालों को 40,000 रुपये तक की सब्सिडी देने की प्लानिंग

इसी बीच, सोमवार को दिल्ली की नई ईवी पॉलिसी को लेकर भी एक बड़ा अपडेट आया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार जनवरी के पहले हफ्ते तक नई EV पॉलिसी का ड्राफ्ट लेकर आ सकती है। दिल्ली के नए ईवी पॉलिसी में मिडल क्लास को बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली सरकार EV पॉलिसी के ड्राफ्ट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (स्कूटर और बाइक) की खरीद पर भारी सब्सिडी देने की प्लानिंग कर रही है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की नई ईवी पॉलिसी के तहत पेट्रोल टू-व्हीलर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में शिफ्ट करने पर 35,000 से 40,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा सकती है।

Leave a Comment