Electricity Bill: दो महीने का बिजली बिल आया 47 हजार दुकानदार हैरान परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Electricity Bill/बैतूल (मनीष राठौर):- घोड़ाडोंगरी एक छोटा सा व्यापारी जिसे हर महीने 400 से ₹500 बिजली बिल आता है। उसको अगर का एकाएक दो महीने का बिल 47000 आ जाए तो उसके क्या हाल होंगे । इस स्थिति को उस दुकानदार से मिलकर ही जाना जा सकता है।

जिसकी पूरी दुकान में 50 हजार का सामान नहीं है और उसे 47000 का 2 महीने का बिजली बिल आ चुका है। यह स्थिति है घोड़ाडोंगरी के कानावाडी मार्ग पर स्थित रमेश भुजवरे के यहां की । रमेश भुजवरे ने अपने बेरोजगार बेटों के लिए एक छोटी सी दुकान लगाई । दोनों बेटे जैसे तैसे चार-पांच सालों से दुकान चला रहे हैं । उन्होंने बताया कि उनका हर महीने 100 यूनिट के आसपास का 500 के लगभग का बिल आता है। लेकिन इस वर्ष अगस्त माह में बिजली कंपनी ने उन्हें 2700 यूनिट का 25 हजार का और सितंबर माह का 2200 यूनिट का ₹22 हजार का बिल दिया ।कुल टोटल 2 महीने का 47000 का बिल देखकर उन्हें पसीने छूट रहे हैं ।

Betul Samachar: भैंसदेही में पीएम आवास दिवस शहरी का आयोजन

घबराए हुए दोनों बेटे दुकान में बैठने की हिम्मत ही नहीं कर पा रहे हैं और बिजली कंपनी के ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे वह हैरान परेशान है ।उन्होंने बताया कि हम क्या करें क्या दुकान का पूरा माल बेचकर भी इतने रुपए इकट्ठे नहीं होंगे कि हम बिजली बिल भर सकें । बिजली कंपनी में सुनवाई नहीं होने से यह बेरोजगार युवा जो जैसे तैसे एक छोटी सी दुकान चला रहे थे अब फिर बेरोजगार होने की कगार पर है।

Leave a Comment