एमपी में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 50 टूरिज्म स्पॉट पर लगेंगे Charging Stations

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

EV Charging Station:- महंगे होते जा रहे पेट्रोल-डीजल ईधन के ज़माने में लोग अब EV यानि इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने लगे है। लेकिन ऐसे वाहनों का उपयोग करने वालों को सबसे ज्यादा चिंता चार्जिंग की भी रहती हैं। मध्य प्रदेश में इस चिंता को दूर करने सरकार एक कदम आगे बढ़ाने जा रही है। शुरुआत टूरिस्ट प्लेस से होगी, एमपी टूरिज्म बोर्ड ने 51 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। इसी के साथ आने वाले दिनों में हाईवे मिड वे ट्रीट जैसी जगहों पर ATM और मेडिकल शॉप भी खोले जा सकते हैं।

50 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होगी चार्जिंग की व्यवस्था

पर्यटन विकास निगम के अफसरों के मुताबिक, प्रदेशभर के 50 ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जहां रोजाना बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। इनमें ग्वालियर के तानसेन रेजीडेंसी और तिघरा बोट क्लब के अलावा शिवपुरी का होटल टूरिस्ट विलेज, कान्हा सफारी लॉज मुक्की, पचमढ़ी के होटल सतपुड़ा, खजुराहो में होटल झंकार, आइलैंड रिजॉर्ट कटनी, होटल सुरबहार मैहर, खजुराहो, विंध्य रिट्रीट रीवा जैसे पर्यटन स्थल शामिल हैं। इन जगहों पर आधुनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे ताकि ईवी वाहन से आने वाले पर्यटकों को लंबी दूरी की यात्रा में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये हैं टॉप 5 Electric Scooter, जानें इनकी कीमत और खासियत

इस योजना का मकसद प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है। अधिकारी मानते हैं कि जब पर्यटक जानते हैं कि किसी पर्यटन स्थल पर गाड़ी चार्ज करने की सुविधा मिलेगी, तो वे ज्यादा बेफिक्र होकर वहां रुकने और घूमने का मन बनाएंगे। इससे स्थानीय पर्यटन उद्योग को भी फायदा होगा।

ईवी वाहनों को बढ़ावा देने की पहल

मप्र पर्यटन विकास निगम के अफसरों के मुताबिक, अब बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर का इस्तेमाल कर रहे हैं। शहरों में चार्जिंग की सुविधा मौजूद है लेकिन अभी तक पर्यटन विकास निगम के होटल, रिजॉर्ट, बोट क्लब जैसे स्थलों पर यह सुविधा नहीं थी। इसी कमी को दूर करने के लिए यह योजना तैयार की गई है। पीपीपी मोड पर चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Comment