Film chava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरते हुए रिलीज के पहले तीन दिनों में शानदार कमाई की है। ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और इसे दर्शकों से बेशुमार प्यार मिल रहा है। ‘छावा’ ने न सिर्फ दर्शकों को अपनी कहानी से बांध लिया, बल्कि कमाई के मामले में भी फिल्म ने बड़ी सफलता हासिल की है। बतादे कि, इस फिल्म ने तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही यह इस साल सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है। इससे पहले अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान स्टारर स्काई फोर्स ने 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, लेकिन इसके लिए 3 हफ्ते से ज्यादा का समय लगा।
छावा विक्की कौशल की अब तक की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म
फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन के हिसाब से देखें तो छावा ने ऋतिक-टाइगर की ‘फाइटर’ (115 करोड़), ‘पद्मावत’ (114 करोड़), ‘कल्कि 2898 एडी’ (112 करोड़ 15 लाख), ‘भूल भुलैया 3’ (110 करोड़ 20 लाख), और ‘दंगल’ (107 करोड़) के रिकॉर्ड तोड़े हैं। लेकिन विक्की की फिल्म ने महज 3 दिन में ही ये कलेक्शन कर लिया। छावा’ विक्की कौशल की अब तक की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म भी है। अब सभी की नज़रें आने वाले दिनों में इसके प्रदर्शन पर टिकी हैं।अगर ‘छावा’ वीक डेज में अच्छा परफॉर्म करती है, तो विक्की के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। मेकर्स और ट्रेड एनालिस्ट्स ने भी वीकडेज में फिल्म चलने की पॉसिबिलिटीज जताई है।
छावा का Day 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शुक्रवार (14 फरवरी) को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और ओपनिंग डे कलेक्शन 31 करोड़ रुपये रहा। फिल्म की कमाई में शनिवार को 19.35% की ग्रोथ आई और छावा ने 37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। लेकिन असली कमाल तो रविवार को हुआ है। विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ की कमाई में 31.08% का उछाल आया है और इसने संडे को 48 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया। फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 116 करोड़ 50 लाख रुपये रहा है।
सलमान खान की इन फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
बात सलमान खान की फिल्मों की करें तो ‘छावा’ ने ‘टाइगर जिंदा है’ (114 करोड़), बजरंगी भाईजान (102 करोड़), बॉडीगार्ड (88 करोड़), किक (83 करोड़) और ‘एक था टाइगर’ (100 करोड़) जैसी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। तकरीबन 130 करोड़ रुपये की लागत में बनी छावा को अपना बजट निकालने के लिए बस एक कदम और आगे बढ़ाना है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी सुनाती है। फिल्म को थिएटर्स में काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है।w