Flipkart Sale : 55 इंच के Smart TV पर 37% तक छूट, जल्दी करें; खरीदने की मची है लूट!

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Flipkart Sale : अगर आप भी काफी समय से बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट एक बार फिर अपनी नई बिग सेविंग्स डेज़ सेल लेकर आया है। यह सेल 5 दिसंबर तक चलने वाली है, जिसमें 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर 37,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने का यह बेहतरीन मौका है। आइए एक नजर डालते हैं सेल में मिलने वाली 3 बेस्ट डील्स पर…

Hisense E6N 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

लिस्ट के पहले टीवी की बात करें तो इसमें हमने Hisense का 55 इंच Ultra HD Smart Google TV ऐड किया है जो इस वक्त 43% तक छूट के साथ मिल रहा है. सेल में इस टीवी की कीमत 33,999 रुपये हो गई है जबकि इसे 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. टीवी पर बैंक ऑफर्स के जरिये भी डिस्काउंट मिल रहा है. HDFC Bank Credit Card EMI के जरिये टीवी पर 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है. वहीं, एक्सचेंज ऑफर के साथ टीवी पर 4,350 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जो टीवी की कीमत काफी कम कर देता है.

TOSHIBA C350NP 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

तोशिबा कंपनी की तरफ से आने वाला ये टीवी भी सेल में काफी सस्ते में मिल रहा है. इस टीवी को कंपनी ने 59,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी सेल में इसकी कीमत 34,999 रुपये हो गई है. इस टीवी पर भी HDFC Bank Credit Card EMI के जरिये 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है. जबकि एक्सचेंज ऑफर के साथ आप टीवी पर 4,350 रुपये तक बचा सकते हैं.

Read Also : Jio-Airtel Recharge Plan 2024: कौन सी कंपनी दे रही है 84 दिनों वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, यहां देखें

Realme TechLife CineSonic Q 140 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

लिस्ट के आखिरी टीवी पर तो फ्लिपकार्ट सबसे ज्यादा छूट दे रहा है. सेल में आप इसे आधी कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस टीवी को 66,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी टीवी पर 37 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इस टीवी पर भी HDFC Bank Credit Card EMI के जरिये 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है. जो प्राइस को और भी कम कर देता है.

Leave a Comment