पेट्रोल की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि अब बाइक चलाना भी महंगा हो गया है. ऐसे में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों की डिमांड भी बढ़ी है. ऑफिस या काम पर रोजाना बाइक का इस्तेमाल करने पर पेट्रोल का खर्च और भी बढ़ जाता है. ऐसे में टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने ऐसी बाइक लॉन्च की है जो देश के करोड़ों लोगों की जेब पर पड़ रहे बढ़ते बोझ को कम कर सकती है.
हाल ही में बजाज ने दुनिया की पहली CNG पावर्ड बाइक Bajaj Freedom 125 को भारत में लॉन्च किया है. ये बाइक पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल पर चल सकती है. Bajaj Freedom देश के आम लोगों को पेट्रोल पर होने वाले भारी खर्च से राहत दिला सकती है. अगर आप ऑफिस जाने के लिए माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट होगी. यहां हम आपको इसके माइलेज से जुड़े आंकड़े बता रहे हैं…
Bajaj Freedom 125: क्या है माइलेज
ये बाइक दुनिया की पहली डुअल फ्यूल टेक्नोलॉजी (पेट्रोल-CNG) पर चलती है. कंपनी ने इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक के साथ 2 किलो का CNG टैंक लगाया है. ये बाइक CNG के एक फुल टैंक में 217 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यानी बाइक एक किलो CNG पर 108 किलोमीटर का माइलेज देती है. वहीं सिर्फ पेट्रोल में इस बाइक का माइलेज 58 किलोमीटर है. अगर आप इस बाइक में पेट्रोल का फुल टैंक भरवाते हैं तो सिर्फ पेट्रोल पर इसे 106 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. दोनों फ्यूल पर बाइक की फुल टैंक रेंज 330 किलोमीटर है.
Bajaj Freedom 125 क्या है कीमत?
Bajaj Freedom 125 की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है – डिस्क LED, ड्रम LED और ड्रम. इस बाइक के ड्रम वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये, ड्रम LED की कीमत 1,05,000 रुपये और डिस्क LED की कीमत 1,10,000 रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं.
Freedom 125 CNG बाइक में LED हेडलाइट, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, LED हेडलाइट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं. कंपनी ने बाइक को रॉबस्ट डिजाइन दिया है. इसे लॉन्च करने से पहले कंपनी ने इसे 11 तरह के क्रैश टेस्ट से गुजारा है. बाइक में कंफर्टेबल राइड के लिए लंबी सीट दी गई है.