बूकाखेड़ी बांध पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रही प्रतिमाएं
Ganesh Chaturthi 2025/मुलताई। गणेश चतुर्थी पर बारिश में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी। पूरे गणेशोत्सव के दौरान लगातार बारिश जारी रही तथा अब बारिश में ही प्रतिमाओं का विसर्जन भी हो रहा है। ऐसी मान्यता है कि यदि गणेश स्थापना पर बारिश होती है। तो विसर्जन तक बारिश होती है तथ विसर्जन भी बारिश में ही होता है। यह मान्यता इस वर्ष सहीं साबित हो रही है क्यों कि पूरे गणेशोत्सव के दौरान लगातार बारिश जारी रही जिसका प्रभाव गणेशोत्सव के आयोजनों पर भी पड़ा। विगत कई वर्षों बाद गणेशोत्सव के दौरान लगातार बारिश होती रही जिससे बारिश में ही स्थापना के बाद विसर्जन हो रहा है। हालांकि बारिश में विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना हुआ है तथा श्रद्धालु भीगते हुए गणपत्ति बप्पा को जयकारे लगाते हुए विसर्जन स्थल पर ले जा रहे हैं। गणेश प्रतिमाओं को सर्वप्रथम ताप्ती तट ले जाया जा रहा है जहां पूजन के उपरांत ताप्ती जल छिड़क के जहां नगर पालिका द्वारा वाहनों से बूकाखेड़ी विसर्जन स्थल पहुंचाया जा रहा है वहीं बड़ी संख्या में लोग स्वयं के वाहनों से प्रतिमाएं लेकर विसर्जन स्थल पर पहुंच रहे हैं। वृकाखेड़ी बांध स्थल पर बारिश के दृष्टिगत प्रतिमाएं को रखने की व्यवस्था की गई है ताकि व्यवस्थित रूप से पूजन के उपरांत ही प्रतिमाओं का विसर्जन हो सके।
Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
गांधी चौक में प्रसादी लेने उमड़े श्रद्धालु
इधर गांधी चौक में स्थापित गणेश प्रतिमा के समक्ष शुक्रवार भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे। प्रतिवर्ष गांधी चौक गणेश मंडल के द्वारा भव्य भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में इस वर्ष भी मंडल के द्वारा शुक्रवार भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसके बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।