Ganesh Chaturthi 2025: गणेश प्रतिमाएं हो रही पूर्ण, मंडल कर रहे स्थापना की तैयारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                           ताप्ती तट पर विभिन्न आकारों की बन रही आकर्षक गणेश प्रतिमाएं

Ganesh Chaturthi 2025/मुलताई। पवित्र नगरी में इन दिनों मूतिकारों के पास विभिन्न आकारों की प्रतिमाएं निर्माण के अंतिम चरण मे है। आगामी बुधवार गणेश चतुर्थी से भगवान गणेश की प्रतिमाओं की धूमधाम से स्थापना होने जा रही है। इसी तारतम्य में अब गणेश प्रतिमाओं पर रंग रोगन होने लगा है जिसमें प्रतिमाएं आकर्षक नजर आने लगी हैं। ताप्ती तट पर गणेश प्रतिमाओं का निर्माण हो रहा है जहां की अधिकांश प्रतिमाएं नगर में स्थापित होती है वहीं ग्रामीण अंचलों में भी बड़ी संख्या में प्रतिमाएं स्थापना के लिए जाती है। इसके अलावा नेहरू वार्ड, ड्रीमलैंड सिटी सहित अन्य स्थानों पर भी गणेश प्रतिमाओं का निर्माण हो रहा है। हालांकि वर्तमान में बारिश के कारण मूर्तिकारों को प्रतिमाओं को सुखाने एवं साज सजावट करने में परेशानी हो रही है लेकिन बारिश से बचने की व्यवस्थाएं बना कर मूर्तिकार रात दिन प्रतिमाएं पूर्ण करने में जुटे हुए हैं। गणेश स्थापना को अब मात्र तीन दिन ही शेष रह गए हैं जिससे प्रतिमाओं को रंग रोगन कर साज सज्जा बिलकुल अंतिम चरण में है वहीं बड़ी प्रतिमाओं को पहले पूर्ण किया जा रहा है क्योंकि ग्रामीण अंचलों में भी नगर से ही बड़ी संख्या में प्रतिमाएं स्थापना के लिए जाती है।

दुकानों के सामने वाहन खड़े होने से बाजार में बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था –

इधर नगर में भी विभिन्न स्थानों पर मंडलों के द्वारा भगवान गणेश की स्थापना की जाती है जहां पंडालों की तैयारी हो गई है साथ ही आकर्षक प्रकाश व्यवस्था भी की जा रही है। गांधी चौक के गणेश मंडल के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष उनके मंडल में अमरावती महाराष्ट्र से गणेश प्रतिमा लाई जाती थी लेकिन इस वर्ष नगर से ही गणेश प्रतिमा बनवाकर स्थापना की जा रही है। बुधवार गणेश चतुर्थी पर नगर सहित पूरे क्षेत्र में पूर्ण भक्ति भाव के साथ गणेश प्रतिमाओं की स्थापना होने जा रही है जिसकी तैयारी पूरे क्षेत्र में चल रही है।

Leave a Comment