गुरुकुल विद्या मंदिर के विद्यार्थियों की अनोखी पहल “सेल्फी विथ गणेश”

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Ganesh Chaturthi 2025/मुलताई:- गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर गुरुकुल विद्या मंदिर, मुलताई के विद्यार्थियों ने विशेष पहल करते हुए “सेल्फ़ी विद गणेश” अभियान में भाग लिया। इस पहल के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों में विराजमान गणेश जी की प्रतिमाओं के साथ सेल्फ़ी लेकर उत्सव की खुशियाँ साझा कीं।

विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय परंपराओं और संस्कृति के प्रति आस्था जागृत करना है, साथ ही उन्हें पारिवारिक और धार्मिक मूल्यों से जोड़ना भी है।

Read Also:- प्रधानमंत्री आवास के लिए घर तोड़ा, दूसरी किश्त नहीं मिलने से बारिश में खुले में रहने को मजबूर हुई वृद्धा

बच्चों ने सोशल मीडिया और विद्यालय समूहों के माध्यम से अपनी सेल्फ़ी साझा कीं। हर चेहरे पर गणेशोत्सव की उमंग और श्रद्धा झलक रही थी। विद्यार्थियों ने यह संदेश भी दिया कि गणपति बप्पा सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आएं।

विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों की इस रचनात्मक भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में उत्साह और सांस्कृतिक जुड़ाव को और गहरा करते हैं।

Leave a Comment