Ganesh Visarjan 2025: गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ, 5 दिनों तक चलेगा विसर्जन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                    बूकाखेड़ी बांध पर नगर पालिका ने की विसर्जन की व्यवस्थाएं

Ganesh Visarjan 2025/मुलताई। पवित्र नगरी में मंगलवार से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हो गया है। मंगलवार बुकाखेड़ी बांध पर विसर्जन के लिए प्रतिमाएं पहुंची जिन्हे विसर्जित किया गया। नगर में दसमी से अनंत चतुदर्शी तक सतत 5 दिनों तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जारी रहेगा जिसमें चतुदर्शी तक सभी बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन हो जाएगा। बताया जा रहा है कि 7 सितंबर को ग्रहण होने तथा पितृ मोक्ष अमावस्या होने से 6 सितंबर तक सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हो जाएगा। इसके लिए नगर पालिका द्वारा दो दिन पूर्व से ही व्यवस्थाएं प्रारंभ कर दी गई थी जिससे बूकाखेड़ी बांध पर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जिसके तहत प्रतिमाओं को बांध के बीच तक ले जाने के लिए ड्रमों का बड़ा बेड़ा तैयार किया गया है जिसमें बड़ी गणेश प्रतिमाओं सहित एक साथ छोटे एवं मध्यम आकार की कई गणेश प्रतिमाओं को रखा जा सकता है। इसके लिए बेड़े को रस्सी से खींच कर बांध के बीच ले जाकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। इसके लिए नगर पालिका द्वारा प्रतिवर्ष बड़ा बेड़ा तैयार किया जाता है जो आगे दुर्गा प्रतिमा, शारदा प्रतिमा तथा लक्ष्मी प्रतिमाओं के विसर्जन में काम आता है। नपा कर्मचारियों ने बताया कि विसर्जन के लिए प्रतिमाओं का बृकाखेड़ी बांध पर आगमन प्रारंभ हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से बांध में दो नाव है वहीं कई गोताखोर भी मौजूद रहेंगे। विसर्जन स्थल पर दो टेंट सहित टावर लगाकर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि विसर्जन पूरी सर्तकता एवं सुरक्षा से हो सके।

पूर्वजों के दिए संस्कारों को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य

भंडारे का होगा आयोजन

नगर के गणेश मंडलों में ग्यारस से भंडारा प्रसादी का आयोजन प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही घरों में भी हवन पूजन एवं प्रसादी का आयोजन प्रारंभ हो गया है। गांधी चौक में आगामी 5 सितंबर को भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है। मंडल के सुमीत – शिवहरे सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि गांधी चौक में भंडारा प्रसादी संपन्न होने के उपरांत गणेश प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया जाता है। श्रद्धालुओं ने बताया कि अनंत चतुदर्शी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की खासी धूम रहेगी।

Leave a Comment