Ganesh Visarjan 2025: गणपति अपने गांव चले, ढोल-नगाडों के साथ दी विदाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                   देर रात तक चला प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर

Ganesh Visarjan 2025/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही पूर्णा की नगरी भैंसदेही में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम हर्षोल्लास और सामाजिक सौहार्द में संपन्न हुआ। नगर परिषद द्वारा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए घाटो पर व्यापक व्यवस्था की गई थी, जहां नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, सीएमओ रीना राठौर द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का निरंतर जायजा लिया गया। इस वर्ष भी नगर परिषद ने शिव मंदिर के पास पूर्णा नदी पर बोरी बंधान एवं लाइटिंग एवं साफ-सफाई पहले ही करवा दी थी, जहां शनिवार और रविवार देर रात तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। नगर से 5 किमी दूरी पर स्थित देवलवाड़ा के पास माँ पूर्णा के तट पर जहां कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, यहां पर जनपद पंचायत भैसदेही के जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर द्वारा पूर्णा नदी के दोनों तटो पर कांक्रीट की सीढ़िया और कांक्रीट का बेस डालकर जीर्णोद्धार किया गया है। जिसका उदाहरण इस वर्ष देखने को मिला। इस वर्ष पूर्णा नदी पर भैंसदेही क्षेत्र के अलावा आसपास के ग्रामों के भी लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

बजरंग मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन

नगर के वार्ड क्रमांक 2 स्वामी विवेकानंद वार्ड पोखरनी में बजरंग मंदिर में विगत कई वर्षो से विशाल भंडारे का आयोजन चलते आ रहा है। जिसमें आसपास के गांव के श्रद्धालुओं द्वारा भी प्रसादी ग्रहण की जाती है। पत्पश्चात पूर्णा नदी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जिसमें पूरे वार्ड के नागरिक, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।

Read Also:- Betul Samachar: नवयुवक रामलीला समिति की बैठक सम्पन्न

घाटों पर रही सुरक्षा व्यवस्था

प्रतिमा विसर्जन घाटों पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। घाटों पर विशेष बल तैनात किया गया था तो वहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए गोताखोर के इंतजाम भी किए गए थे। इसके अलावा शहर में भी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का पहरा लगा हुआ था। जबकि कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे ताकि उपद्रवियों पर नजर रखी जाए। अनुविभागीय अधिकारी अजित मरावी, एसडीओपी भुपेन्द्र सिह मौर्य, थाना प्रभारी सरविन्द धुर्वे, नगर परिषद सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर में सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लिया गया।

Leave a Comment