प्रसादी में पौधे भेंट शिक्षक की सराहनीय पहल
Ganesh Visarjan 2025/भैसदेही (मनीष राठौर) :- हिंदू मुस्लिम एकता का अर्थ केवल हिंदुओं और मुसलमानों बीच एकता नहीं बल्कि उन सभी लोगों के बीच एकता है जो भारत को अपना घर मानते हैं। चाहे वह किसी भी धर्म से संबंधित हो देश में रहने वाले सभी लोग आपस में प्रेम व्यवहार एवं संबंध स्थापित कर सभी त्योहारों को उत्साह से मनाने को लेकर समरसता का संदेश आवश्यक है। इसी उद्देश्य व एकता की भावना को लेकर शिक्षक मदनलाल डढोरे ने अपने निवास पर गणेश विसर्जन में आए मेहमानों को प्रसादी के रूप में अनेक प्रजाति के अनेक पौधे भेंट किए गए। प्रसादी के रूप में पौधे पाकर, राज्य कर्मचारी संघ भैंसदेही के तहसील अध्यक्ष समाजसेवी शिक्षक श्रीराम भुस्कूटे व शिक्षक शाकिर सिध्दकी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से निश्चित ही जिले में हिंदू मुस्लिम सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा एवं आपसी तालमेल स्थापित होकर एक अच्छा संदेश जाएगा।
बैलगाड़ी में निकली भगवान श्री जी की दिव्य शोभा यात्रा
इस मौके पर श्री डढोरे ने कहा कि सभी लोगों को आगे आकर ऐसे आयोजन करना चाहिए जिससे भाईचारा व मधुरता स्थापित होकर एकजुटता हो सके ।उपस्थित लोगों ने भी इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आज के समय की माहती आवश्यकता है श्री डढोरे के द्वारा यह आयोजन निश्चित ही सराहनीय व अन्य लोगों के लिए प्रेरणादाई है उपस्थित लोगों ने सराहना करते हुए एक अच्छे समाज के लिए अच्छा संदेश बताया इस अवसर पर अनेक सामाजिक बंधु, जनप्रतिनिधि व अनेक धर्म को मानने वाले अन्य सभी लोग उपस्थित थे l