Gardening Tips for Summer :- फ़रवरी का महीना पेड़-पौधे लगाने का बहुत ही अच्छा महीना होता है. यह कैसा मौसम होता है। मौसम में बदलाव हो रहा है। हल्की गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अब सब्जियां भी गर्मी के हिसाब से आने लगेंगी। Gardening Tips सेहतमंद जीवनशैली जीने के लिए लोग घर पर ही ऑर्गेनिक सब्ज़ियां उगाने को सबसे अच्छा ऑप्शन मानने लगे हैं.
आज कल सब्ज़ियों को उगाने के लिए तरह-तरह के कैमिकल का यूज़ किया जाता है. जिस वजह से यह सेहत के लिए फ़ायदेमंद नहीं होते हैं, इसलिए घर पर ही अपने हिसाब से सब्ज़ियों के पौधे लगाना बहुत ही अच्छा ऑप्शन माना जाता है, हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि फ़रवरी के मौसम में आप अपने घरों में सब्ज़ियों के पौधे कैसे लगा सकते हैं.
लौकी और तोरई
गर्मियों के मौसम में लौकी और तोरई का खूब सेवन किया जाता है। यह सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है। ऐसे में आप अपने घर के गार्डन में लौकी और तोरई की बेल उगा सकती हैं। इसको आप किसी बड़े गमले या जमीन में भी ऊगा सकती हैं। यदि आप इसे गमले में लगा रहे हैं तो वो कम से कम 12 से 15 इंच गहरा होना चाहिए। इसकी मिट्टी में गोबर, वर्मीकंपोस्ट या जैविक खाद मिलाने से पौधा तेजी से बढ़ता है। अब आपको लौकी और तोरई के बीज पानी में करीब -10 घंटे के लिए भिगोने हैं फिर इनको मिट्टी में गाड़ देना है। इस पौधे को 2-3 में पानी देते रहे। करीब 45-60 दिन के बाद बेल में फूल और लौकी आनी शुरू हो जाएगी।
टमाटर का पौधा
टमाटर का पौधा इस मौसम में उगाने पर तेजी से बढ़ता है। इसके लिए पके हुए मुलायम टमाटर के बीज गमले की मिट्टी में डाल दें। इसके अलावा आप मार्केट से टमाटर के बीज लाकर उन्हें भिगोएं और मिट्टी में अंकुरित होने के लिए गाड़ दें। कुछ दिनों बाद आपका पौधा निकलने लगेगा। टमाटर के पौधे में गोबर की खाद, वर्मीकंपोस्ट और थोड़ी नीम की खली मिलाने से यह अच्छी तरह पनपता है।
Read Also : Banarasi sweets – बनारस की ये 5 मिठाइयां लगाएंगी आपकी खुशी में चार चांद –
बैंगन का पौधा
गर्मियों के मौसम में बैंगन की भी खूब पैदावार होती है। आप अपने घर के गार्डन में अपने कई सारे गमलों में बैंगन उगा सकती हैं। इसके बीज लाकर अभी से डाल दें। इनको आपको कुछ देर के लिए पानी में भिगोकर फिर डालना होगा। अब इसको हर रोज थोड़ा-थोड़ा पानी देते रहें। कुछ दिनों में पौधा निकलने के बाद उसपर फूल आएंगे और फिर बैंगन निकलने लगेंगे। बैंगन के पौधे के लिए वर्मीकम्पोस्ट के साथ जैविक और रासायनिक दोनों तरह की खाद डाल सकते हैं।
भिंडी के पौधे
गर्मियों के मौसम में आप भिंडी के पौधे भी ऊगा सकती हैं। इसके लिए आपको एक गमले में भिंडी के बीज डालने हैं। इसमें रोज सुबह-शाम पानी देना हैं। करीब 40-50 दिन बाद फूल और भिंडी आपके पौधे पर आने लगेंगी। इसमें वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद का इस्तेमाल करें। इसके अलावा कीटनाशक के लिए नीम के पानी का छिड़काव करती रहें।