Business Idea : 50 हजार रुपये से शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई – 

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Geranium Farming Business Idea :- अगर आप खेती करके पैसे कमाना चाहते हैं तो जिरेनियम की खेती आपके लिए एक सही विकल्प हो सकता है। इस पौधे के तेज की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। इसका इस्तेमाल दवाओं के साथ-साथ साबुन और परफ्यूम आदि बनाने में किया जाता है। बता दें कि इसे गरीबों का गुलाब भी कहा जाता है, जिसका तेल मार्केट में 20000 रुपये लीटर की कीमत पर बिकता है। अब इसकी खेती भारत में भी शुरू हो गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं, कासगंज, संभल क्षेत्र में इसकी खेती शुरू कर दी गई है।

हजारों रुपये लीटर बिकता है तेल

अगर आप कम लागत में मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो जिरेनियम की खेती करना एक सही विकल्प हो सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि सरकार एरोमा मिशन के तहत खुशबूदार फूलों की खेती के लिए किसानों को प्रेरित कर रही है। ऐसे में जिरेनियम भी हमारे लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बता दें कि इसे गरीबों का गुलाब भी कहा जाता है और इससे तेल निकाल कर हजारों  रुपये में बेचा जा सकता है। इसका इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है। इसके अलावा गुलाब जैसी खुशबू होने के कारण जिरेनियम के तेल को साबुन इत्र, एरोमाथेरेपी और  ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है।

Flowers Geranium 'Deep Scarlet' 20 X Plant Pack By Acqua Garden

Read Also : Cranberry Benefits – सर्दियों में 5 सुपर फूड जो आपके कैंसर से लेकर शुगर को भी करता है कंट्रोल

कैसे करें खेती?

सबसे पहला सवाल ये उठता है कि जिरेनियम के पौधों को आप कहा उगा सकते हैं? आपको बता दें कि भारत में फिलहाल केवल कुछ ही जगहों पर इसकी खेती की जा रही है। इसे कहीं भी आसानी से उगाया जा सकता है, लेकिन  बलुई दोमट मिट्टी हो तो इसकी खेती बेहतर ढंग से की जा सकती है। इसके अलावा इसमें कम पानी की जरूरत होती है, साथ ही जलवायु में हल्की नमी इसकी फसल को बेहतर बनाती है।  आप इस पौधे को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड प्लांट्स से खरीद कर आसानी से लगा सकते हैं।

कितनी होगी कमाई

जिरेनियम की पूरी फसल लगाने में लगभग 1 लाख रुपये का खर्चा आ सकता है। मार्केट में इसके तेल की कीमत बहुत अधिक है। आप इसके 1 लीटर तेल को 20000 रुपये में बेच करते हैं। इसके पौधे 4 से 5 साल तक टिक जाते हैं। ऐसे में  इसकी खेती करके आप  हर साल लाखों रुपये कमा सकते हैं।

Leave a Comment