बकरी पालन से इतनी होगी कमाई के कम पड़ जयेगी पैसे रखने की जगह, जानें बकरों को मोटा और ताकतवर बनाने के लिए क्या खिलाएं,बकरी पालन से अच्छी कमाई की जा सकती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप बकरों की अच्छी नस्ल का चुनाव करें. जिनकी मांग मार्केट में ज्यादा हो.
वहीं दूसरी तरफ, अगर आपने अच्छी नस्ल की बकरियां पाल ली हैं लेकिन फिर भी कमाई नहीं हो पा रही है, तो इसकी एक वजह ये हो सकती है कि बकरियां देखने में आकर्षक नहीं लगती हों. वो मोटी और तंदुरुस्त नहीं हैं, उनका वजन कम है, उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. तो आइए जानते हैं कि बकरियों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए उन्हें क्या खिलाना चाहिए.
बकरी पालन से इतनी होगी कमाई के कम पड़ जयेगी पैसे रखने की जगह, जानें बकरों को मोटा और ताकतवर बनाने के लिए क्या खिलाएं
बकरियों को मोटा करने के लिए क्या खिलाएं?
नीचे लिखे गए पॉइंट्स को फॉलो करके आप जान सकते हैं कि बकरियों को मोटा करने के लिए उन्हें क्या खिलाया जाता है:
- सबसे पहले, बकरी पालन करने वालों को साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए. हर समय उनके रहने का स्थान साफ होना चाहिए.
- इसके साथ ही उन्हें भोजन में हरी घास, पत्तियां आदि देनी चाहिए. हरी घास और पत्तियों से उन्हें जरूरी पोषण तत्व मिलते हैं.
- अगर बकरी कमजोर है, तो आप उसे जौ, मक्का और गेहूं जैसे मोटे अनाज भी दे सकते हैं. लेकिन इन्हें सही मात्रा में ही देना चाहिए. ज्यादा मात्रा में देने से नुकसान हो सकता है. सही मात्रा में दिए जाने पर ये पोषण प्रदान करेंगे.
- इसके अलावा, प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए आप उन्हें सोयाबीन और मूंगफली दे सकते हैं.
- मिनरल्स और विटामिन के लिए आप बकरी को सप्लीमेंट्स दे सकते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
- हरी घास के अलावा बकरियों को साफ पानी भी जरूर दें. साफ पानी उन्हें स्वस्थ रहने में मदद करता है.
यह भी पढ़िए: Realme GT 6T: धांसू फीचर्स और दमदार प्रोसेसर वाला Realme GT 6T हुआ लॉन्च,हर किसी को आ रहा पसंद
इस तरह से आप ऊपर बताई गई चीजों को बकरियों को खिलाकर उनका वजन बढ़ा सकते हैं और उन्हें मोटा और ताकतवर बना सकते हैं. ध्यान दें कि संतुलित आहार और साफ-सफाई का ध्यान रखना ही बकरियों को हेल्दी रखने का सबसे अच्छा तरीका है.