Gold-Silver:- सोने-चांदी के दाम में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ग्लोबल मार्केट में गोल्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है. स्पॉट प्राइस की बात करें तो गोल्ड ने अक्टूबर 2025 में बने 4,381 डॉलर/औंस की हाई को पार कर लिया. केडिया एडवायजरी के मुताबिक, गोल्ड ने अक्टूबर का रिकॉर्ड तोड़ नया ऑल टाइम हाई बनाया है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड का मौजूदा भाव 4,391 डॉलर/औंस के करीब चल रहा है. इसमें करीब 38 डॉलर की उछाल देखी जा रही है. इस भाव को भारतीय रुपये में कन्वर्ट करें तो ये 1,26,400 रुपये/10 ग्राम पडेगा.