Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए आपके शहर में क्या है गोल्ड-सिल्वर का भाव –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Gold Silver Price :- दिवाली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में सोने-चांदी के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर सोने-चांदी के दामों में तेजी आई है। ऐसे में जिन्हें दिवाली और आने वाले शादियों के सीजन में शादी के लिए आभूषण खरीदने हैं, वे निराश हैं। मंगलवार सुबह अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से सोने-चांदी के दाम जारी किए गए। इनमें कल के मुकाबले दोनों धातुओं में बढ़त देखने को मिली है। आज 99.9 फीसदी शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 78232 रुपये है, जबकि इतनी ही शुद्धता वाली 1 किलो चांदी की कीमत 97635 रुपये है। सोने में आज जहां 18 रुपये की तेजी आई है, वहीं चांदी भी 381 रुपये महंगी हुई है।

कौनसे सोने के कितने दाम (Gold Silver Price)

आज 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम 78232 रुपये, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम 77919 रुपये, 91.6 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम 71661 रुपये, 75.0 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम 58674 रुपये और 58.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम 45766 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे।

Gold and silver prices today on january 03 2024

सोमवार को इनके दाम क्रमश: 78214 रुपये, 77901 रुपये, 71644 रुपये, 58661 रुपये और 45755 रुपये पर बंद हुए थे। इन दामों में 3 प्रतिशत जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से जुड़ा होता है।

चांदी के इस तरह रहे दाम (Gold Silver Price)

इसी तरह चांदी 999 फाइन के दाम आज 97635 रुपये प्रति एक किलोग्राम रहे। कल यह चांदी 97167 रुपये के रेट पर खुली थी और 97254 रुपये पर बंद रही थी। बताया जाता है कि सोना और चांदी के यह भाव आल टाइम हाई हैं।

Read Also :  Jio लेकर आया शानदार Diwali Offer! सिर्फ 101 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा –

मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव (Gold Silver Price)

यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment