Gold Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमत जारी, जानें अपने शहर का 29 जनवरी का लेटेस्ट रेट –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Gold Silver Price Today :- आप जनवरी के आखिर में सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले 29 जनवरी का ताजा भाव जान लें. आज यानी बुधवार को सोने की कीमत में 920 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है, लेकिन चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. नए रेट्स के बाद सोने की कीमत 83,000 और चांदी का रेट 96,000 के करीब पहुंच गया है. सर्राफा बाजार द्वारा आज बुधवार को जारी सोने और चांदी की नई कीमतों (Gold Silver Price Today) के मुताबिक आज 29 जनवरी 2025 को 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate Today) 76,100 रुपये, 24 कैरेट की कीमत 83,000 और 18 ग्राम की कीमत 62,270 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. 1 किलो चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 96,500 रुपये है.

22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Aaj ka Gold Price Kya Hai) | City wise Gold Price (प्रति 10 ग्राम)

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट कैरेट सोना का भाव24 कैरेट कैरेट सोना का भाव18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)चेन्नई में सोना का भाव₹75260₹82100₹62060मुंबई में सोना का भाव₹75260₹82100₹61580दिल्ली में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700कोलकाता में सोना का भाव₹75260₹82100₹61580अहमदाबाद में सोना का भाव₹75310₹82150₹61620जयपुर में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700पटना में सोना का भाव₹75310₹82150₹61620लखनऊ में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700गाजियाबाद में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700नोएडा में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700अयोध्या में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700गुरुग्राम में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700चंडीगढ़ में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700

सोना का वायदा भाव

सोने की कीमतों में बुधवार को सोने की कीमत आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 160 रुपये की गिरावट आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 160 रुपये घटकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। सोमवार को यह 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 160 रुपये गिरकर 82,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी का वायदा भाव

बुधवार को चांदी 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों का ध्यान बुधवार को होने वाले एफओएमसी के ब्याज दर के महत्वपूर्ण फैसले पर है, जो अमेरिकी डॉलर को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सर्राफा कीमतों के अगले चरण की दिशा तय करने में मदद करेगा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद कि वह वैश्विक शुल्क और 2.5 प्रतिशत से ‘काफी बड़ा’ चाहते हैं। अमेरिकी डॉलर में अपने प्रमुख समकक्षों के मुकाबले मजबूती आने से मंगलवार को सोने में गिरावट जारी रही।’’

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?

सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

Read more at – पेंशन योजना : सिर्फ 20 हजार रुपए जमा करने पर मिलेंगे 1 लाख, अभी उठाएं लाभ –

जानिए क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क

जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है।

Leave a Comment