Gold Silver Rate Today : सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए कितना महंगा हुआ सोना –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Gold Silver Rate Today : गिरावट के साथ सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। 21 सितंबर को सोना 75000 रुपये से पार हो चुका है और चांदी की कीमत भी 92000 रुपये से ज्यादा है। जबकि, 7 दिन पहले सोने-चांदी के रेट लगातार कम हो रहे थे। अगर पिछले सप्ताह के शुक्रवार यानी 13 सितंबर की बात करें तो उस वक्त चांदी की कीमत 89,500 रुपये प्रति किलोग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 74,450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इससे एक दिन पहले 12 सितंबर, गुरुवार को चांदी की कीमत 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। 13 सितंबर को चांदी की कीमत में करीब 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई और 24 कैरेट सोने का रेट 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

16 सितंबर 2024 को भी सोने-चांदी के रेट बढ़े थे। हालांकि, 17 सितंबर से 19 सितंबर तक सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली थी और फिर 20 सितंबर को गोल्ड और सिल्वर के रेट में तेजी देखने को मिली जो अभी तक बरकरार है। आइए जानते हैं 21 सितंबर को सोने और चांदी की कीमत कितनी है?

75 हजार से पार हुआ सोना, चांदी के भी बढ़े रेट – Gold Silver Rate Today

21 सितंबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 75,120 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 68,860 प्रति 10 ग्राम  है। जबकि, चांदी की कीमत 92,600 रुपये प्रति किलोग्राम है। देश के महानगरों समेत अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने का रेट – Gold Silver Rate Today

महानगरGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली6901075270
मुंबई6886075120
कोलकाता6886075120
चेन्नई6886075120

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत – Gold Silver Rate Today

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर68860 75120
हैदराबाद68860 75120
केरल68860 75120
पुणे68860 75120
वडोदरा6891075170 
अहमदाबाद6891075170 
जयपुर69010 75270
लखनऊ69010 75270
पटना6891075170 
चंडीगढ़69010 75270
गुरुग्राम69010 75270
नोएडा69010 75270
गाजियाबाद69010 75270

Read Also : Renault Kwid :  Punch का पंचनामा बनाने launch हुई सुपर माइलेज वाली Renault कार

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत Gold Silver Rate Today

महानगरSilver Rate
दिल्ली92,600
मुंबई92,600
कोलकाता92,600
चेन्नई97,600

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत – Gold Silver Rate Today

शहरचांदी की कीमत
बैंगलोर84,900
हैदराबाद97,600
केरल97,600
पुणे92,600
वडोदरा92,600
अहमदाबाद92,600
जयपुर92,600
लखनऊ92,600
पटना92,600
चंडीगढ़92,600
गुरुग्राम92,600
नोएडा92,600
गाजियाबाद92,600

नोट- ऊपर बताई गई सोने-चांदी की कीमत गुड रिटर्न वेबसाइट से हासिल की गई है। इन रेट में किसी तरह का टैक्स शामिल नहीं है। जीएसटी, मेकिंग चार्ज के बाद रेट में बदलाव हो सकता है। 

Leave a Comment